Homeगुजरातकैथल में 69 लाख की ठगी मामले में 1 गिरफ्तार: गुजरात...

कैथल में 69 लाख की ठगी मामले में 1 गिरफ्तार: गुजरात के कारोबारी ने चावल लेकर पैसे नहीं लौटाए, 5 साल के भरोसे का फायदा उठाया – Kaithal News



कैथल के चीका क्षेत्र से चावल खरीदने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जवाहर कॉलोनी सरदार नगर अहमदाबाद गुजरात निवासी राजेश लीलवानी के रूप में हुई है। आरोपी ने 69 लाख 41 हजार रुपए हड़पे

.

कैथल के सेक्टर 20 निवासी सचिन गोयल की शिकायत के अनुसार पटियाला रोड चीका स्थित राधा-कृष्ण राइस एंड जनरल मिल में उनकी हिस्सेदारी है। इसके अलावा उनकी पत्नी सुमन गोयल और भतीजा आदित्य, सुमन गोयल और प्रतिभा गोयल भी मिल में शेयरधारक हैं।

वह पिछले नौ वर्षों से मिल का सारा काम देख रहे हैं। सरकारी नीति के अनुसार मिल अनाज मंडी से धान खरीदती है और धान से चावल निकालकर दलालों के माध्यम से आगे बेचती है।

2024 में हुई पहचान

वह ब्रोकर प्रकाश मच्छाल खत्री निवासी मुंबई को पिछले पांच सालों से जानता है। प्रकाश उनके राइस मिल से चावल मंगवाकर मुंबई में बेच देता था और उनकी पेमेंट भिजवा देता था। इस प्रकार से प्रकाश उनका विश्वास पात्र बन गया। प्रकाश ने उन्हें अगस्त 2024 में बताया कि उनके संपर्क में श्रीजी इंटरप्राइजेज अहमदाबाद गुजरात तथा सोना इंटरप्राइजेज अहमदाबाद तथा मां तुलजा भवानी एग्रीटैक प्राइवेट लिमिटेड देवास इंदौर के साथ जान पहचान हो गई है।

गलत मिले पते

उसने बताया कि तीनों फॉर्म के मालिक दीपेश तथा महेश बहुत अच्छे व्यापारी हैं और मार्केट से अच्छे रेट पर चावल खरीदने हैं तथा समय पर पेमेंट भी करते हैं। उसने प्रकाश के कहने पर दीपेश तथा महेश पर विश्वास कर उनके कहे अनुसार 6 सितंबर 2024 को अलग-अलग स्थान से 69 लाख 41 हजार का चावल भिजवा दिया।

बाद में जब समय पर पेमेंट नहीं आई तो उसने जाकर पता किया तो आरोपियों द्वारा दिखाए गए पते गलत पाए गए। बाद में पता चला कि आरोपी दीपेश का असली नाम राजेश इंद्रलाल लालवानी तथा महेश का असली नाम रिंकू जेठवानी है। मामले में पहले ही दो आरोपी काबू किए जा चुके है। आरोपी राजेश का पूछताछ के लिए 8 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version