Homeमध्य प्रदेशकैबिनेट मंत्री शुक्ला ने एक साल की उपलब्धियां गिनवाईं: बोले- सरकार...

कैबिनेट मंत्री शुक्ला ने एक साल की उपलब्धियां गिनवाईं: बोले- सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं के विकास के लिए उठाए ठोस कदम – Bhind News



मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने शनिवार को भिंड जिला पंचायत सभागार में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने सरकार की एक साल की उपलब्धियों को साझा किया। कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय

.

मंत्री शुक्ला ने कहा, सरकार ने 34 हित ग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त किया है। राज्य में भरपूर प्राकृतिक संसाधन, खनिज, वन संपदा और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बेहतर उपयोग की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

चंबल-काली सिंध-पार्वती परियोजना पर काम जारी उन्होंने कहा, राजस्थान सरकार के साथ मिलकर चंबल, काली सिंध और पार्वती नदियों को जोड़ने की योजना अंतिम चरण में है। परियोजना से पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिलों में सिंचाई और उद्योगों के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

सिंहस्थ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिप्रा नदी को रिचार्ज करने की व्यवस्था की जा रही है। कान्ह नदी के पानी को उज्जैन से 20 किमी पहले रोककर शिप्रा में प्रवाहित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु पवित्र जल में स्नान कर सकें।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version