कोरबा के सीतामढ़ी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है। एयरटेल कंपनी द्वारा केबल बिछाने के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे वार्ड नंबर 8, 9, 10 और 11 के करीब 8 हजार घरों में पानी की सप्लाई रुक गई है।
.
पूर्व पार्षद सुफल दास महंत के अनुसार, इन चारों वार्डों में लगभग 16 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। गर्मी के मौसम में पानी की कमी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पाइप फूटने से सड़कों पर पानी बह रहा है।
एयरटेल कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि मरम्मत का काम जारी है। सुफल दास ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में बात की है। हालांकि, अभी तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।
कंपनी की लापरवाही से न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि आम जनता को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की जा रही है।