Homeछत्तीसगढकोरबा में बिजली गिरने से युवक की मौत: मवेशी चराने खेत...

कोरबा में बिजली गिरने से युवक की मौत: मवेशी चराने खेत गया था, बारिश हुई तो पेड़ के नीचे रुका; अस्पताल में तोड़ा दम – Korba News


कोरबा में बिजली गिरने से युवक की मौत।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक क नाम हेमंत यादव है, जो ग्राम मदनपुर का रहने वाला था। हेमंत भैंसों को चराने के लिए नवापारा स्थित खेत गया था। इस दौरान अचानक मौसम बदला गया और बारिश होने लगी।

.

बारिश से बचने हेमंत एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इस दौरान बिजली गिरी और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हेमंत को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत। इलाज के दौरान तोड़ा दम।

आसपास काम कर रहे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया

युवक पेड़ के नीचे गिरा हुआ था। पास में ही खेत मे काम कर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी। इसकी सूचना हेमंत के परिजनों को दी गई और 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। कटघोरा थाना पुलिस ने अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version