कोरबा जिले में लेमरू थाना क्षेत्र के कनसरा देवपहरी के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि देर शाम तीनों बाइक में सवार होकर देवपहरी से अपने गृहग्राम की ओर जा रहे थे।
.
मृतक 20 वर्षीय अमृत गोंड और 19 वर्षीय राजेश गोंड बंजारीडांड के रहने वाले थे। वहीं भूलेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल।
बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर सवार थे। तेज रफ्तार होने के कारण मोड़ के पास वे गहरी खाई में जा गिरे। लेमरू थाना में पदस्थ भीम यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है पुलिस की मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।
घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त थे और शराब के नशे में धुत थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।