कोरबा में CSEB के कर्मचारी के घर चोरी
कोरबा में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (CSEB) के एक कर्मचारी के घर चोरी हो गई। चोरों ने उस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब कर्मचारी और उनकी पत्नी बाहर गए हुए थे। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात
.
जानकारी के अनुसार, CSEB कर्मचारी बी.बी. सुब्रमण्यम कंपनी के कोरबा पूर्व आवासीय परिसर के क्वार्टर नंबर ND-42 में रहते हैं। कुछ दिन पहले वे निजी काम से आंध्र प्रदेश चले गए थे, वहीं उनकी पत्नी रायगढ़ गई थीं। सोमवार शाम जब सुब्रमण्यम घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर के पिछले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर में अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने पीछे से कूदकर दरवाजे को तोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
2 लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ
चोरों ने घर से सोने की अंगूठी, चांदी का लोटा, गिलास और अन्य चांदी के बर्तन पर हाथ साफ कर दिया। प्रारंभिक जांच में लगभग 2 लाख रुपए के जेवरात और सामान चोरी हुए हैं। हालांकि, सुब्रमण्यम का कहना है कि उनकी पत्नी के लौटने के बाद सटीक नुकसान का पता चलेगा।
चोरी की घटना मुख्य मार्ग के पास होने के बावजूद हुई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
आरोपियों को पकड़ने तलाश जारी
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं, सीएसपी भूषण एक्का ने लोगों से अपील की है कि जब वे अपने घर को खाली छोड़ते हैं, तो कीमती सामान या तो साथ रखें या किसी भरोसेमंद रिश्तेदार को सौंप दें। साथ ही, पुलिस को सूचना देना जरूरी है ताकि सुरक्षा गश्त को बढ़ाया जा सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जागरूकता के बावजूद कई लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जिससे चोरों को ऐसे अवसर मिल रहे हैं।