Homeछत्तीसगढकोरबा में NH-130 पर भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर ने पहले कार...

कोरबा में NH-130 पर भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर ने पहले कार को ठोका, फिर माजदा को मारी टक्कर, केबिन में 2 घंटे फंसा रहा ड्राइवर – Korba News


कोरबा में नेशनल हाईवे-130 पर पोड़ी उपरोड़ा के पास बुधवार रात 12:30 बजे ट्रेलर ने तीन वाहनों को ठोक दिया। हादसे में दूसरे ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में फंस गया। दुर्घटना के कारण यहां कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

.

3 घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे जख्मी चालक को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। ट्रेलर चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। उसके एक पैर की हड्डी तीन जगह से टूटी है।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम।

ट्रेलर के ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज

बांगो पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पोड़ी-उपरोड़ा में हाईवे के किनारे कटघोरा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड 3 के पार्षद किशोर दिवाकर की कार खड़ी थी और उसके आगे एक स्वराज माजदा मौजूद थी।

कार को टक्कर मारते हुए माजदा को ठोका।

कार को चपेट में लेते हुए माजदा से भिड़ा ट्रेलर

इस दौरान एक ट्रेलर गुजरते वक्त कार को चपेट में लेते हुए माजदा से भिड़ गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। बताया गया कि इसके कुछ ही देर बाद इसी हाईवे पर काफी तेज रफ्तार से आ रहे एक अन्य ट्रेलर ने पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को ठोकर मार दिया।

ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर।

केबिन का हिस्सा दबने से चालक फंसकर दर्द से छटपटाता रहा। घटना की जानकारी पर डायल 112 को मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने किसी तरह सड़क पर जाम की स्थिति को सामान्य किया। लगभग 3 घंटे की मशक्कत कर चालक को निकाला जा सका।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version