Homeउत्तर प्रदेशकोलकाता के मरीज के लिए वाराणसी में बना ग्रीन कॉरिडोर: एयरपोर्ट...

कोलकाता के मरीज के लिए वाराणसी में बना ग्रीन कॉरिडोर: एयरपोर्ट से बीएचयू 20 मिनट में पहुंचे डॉक्टर्स, 3 बैक्टेरियाफेज वायल सैम्पल लेकर वापस रवाना – Varanasi News



कोलकाता के बेल्ले व्यू क्लिनिक में क्रिटिकल वार्ड में एडमिट पेशेंट के लिए वाराणसी पुलिस और यातायात पुलिस ने एयरपोर्ट से बीएचयू अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया। कोलकाता के डॉक्टर्स यहां मरीज की स्थिति चिंताजनक होने पर बीमारी का सेम्पल लेकर बीएचयू में र

.

पुलिस के पास आया था ग्रीन कॉरिडोर का अनुरोध डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कोलकाता के लाल लाजपत राय सरानी निवासी सुमन बनर्जी ने वाराणसी पुलिस से संपर्क किया था। इन्होंने बताया था कि ज्योत्स्ना चटर्जी (73) जो कि बेल्ले व्यू क्लिनिक कोलकाता के क्रिटिकल वार्ड में वेंटिलेटर पर है। जिनकी स्थिति अत्यन्त चिंताजनक है। तत्काल इलाज के लिए बीमारी का सेम्पल लेकर BHU अस्पताल में रिसिव कराना है।

साथ ही साथ बीएचयू मेडिकल कालेज से 03 बैक्टीरियोफेज वायल्स सैम्पल लेकर बेल्ले व्यू क्लीनिक कोलकाता 05 घंटे के अन्दर पहुंचना है। ऐसे में ग्रीन कॉरिडोर की डिमांड की गई थी। जिसे माना गया था।

एयरपोर्ट से बना मिला ग्रीन कॉरिडोर डीसीपी ने बताया इनके इस अनुरोध पर यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, सेन्ट्रलजेल, लहरतारा, मण्डुवाडीह सुन्दरपुर, नरिया, लंका होते हुये बीएचयू तक यातायात निरीक्षक सर्किल प्रभारी कैंट, मण्डुवाडीह, लंका व क्यूआरटी द्वारा ग्रीन कॉरीडोर बनाकर अत्यंत कम समय में उनको बाबतपुर एयरपोर्ट सेबीएचयू तथा बीईओएचयू से उसी रास्ते होते हुये बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version