Homeपंजाबक्रिसमस: लोगों ने कैंडल जलाकर की प्रभु से प्रार्थना - Amritsar News

क्रिसमस: लोगों ने कैंडल जलाकर की प्रभु से प्रार्थना – Amritsar News


.

आज शहर के चर्च में प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस पर कैंडल जलाई गई। क्रिसमस को लेकर शहर के चर्च रंग बिरंगी रोशनी से सजे हुए है। इन चर्च में जाकर मसीह भाइचारे के लोगों द्व्रारा प्रभु यीशु मसीह के आगे प्रार्थना की। वहीं प्रभु यीशु मसीह की सुंदर झांकियां भी सजाई गई।

वहीं चर्च के पास्टर लोगों के घरों में पहुंचे और मसीह लोगों को गिफ्ट देकर उनकी जीवन में सुख शांति के लिए यीशु के आगे प्रार्थना की। रणजीत एवेन्यू हाउसिंग बोर्ड कॉॅलोनी में सांता क्लास को साथ लेकर कैरोला गीत गाए। वहीं कई लोगों ने चर्च में जाकर कडैल जलाई गई। रात को लोगों ने चर्च में जाकर कैंडल जलाकर प्रभु यीशु के गीत गाए।

जबकि 25 दिसंबर को सभी चर्च में प्रार्थना सभा होगी और प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस की सभी को बधाइयां दी जाएंगी। जबकि मसीह भाइचारे के लोग सुंदर कपड़े पहनकर पवित्र ग्रंथ बाइबल पढ़ेंगे। इसी दौरान शहर में कई जगह लंगर लगाए जगाएंगे। प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन की सुंदर सजी झांकी। सेंट मैरी चर्च रंग बिरंगी रोशनी से सजा हुआ। कैंडल जलाकर प्रभु यीशु के आगे प्रार्थना करते लोग। घरों में जाकर लोगों को गिफ्ट बांटते हुए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version