नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने पटियाला के रापुर मंडला के सरपंच के पति को काबू किया है। आरोपी टाइल फैक्टरी की आड़ में यह कारोबार चलाता था। वह करीब 30 गांवों में नशे की सप्लाई करता था। उसके पास से 70 किलो भुक्की, 50 किलो गांजा, 420 ग्राम अफीम व
.
30 गांवों करता था नशा सप्लाई
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की सप्लाई के लिए लग्जरी कारों का प्रयोग करता था। इसके पास इनोवा क्रिस्टा, क्रूज, इटियॉस व दो स्कॉर्पियो हैं। पता चला है कि इसकी टाइल बनाने की फैक्टरी है। वहां से एक कार में अपने मजदूरों को बैठा देता था। उसी कार में यह सामान रखकर तस्करी करता था, जबकि उस पर कोई संदेह नहीं करता था। वहीं, पता चला है कि पटियाला, पांतड़ा समेत लोग इसके संपर्क में हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
अब तक दर्ज है 13 तस्करी के केस
ANTF के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पहले से ही शराब व नशा तस्करी के कारोबार में शामिल रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि उस पर कुल 13 केस दर्ज हैं। इसमें दो केस एनडीपीएस व 11 नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस इनके अन्य लिंक भी तलाशने में लगी है