Homeराज्य-शहरक्रूज और इनोवा में नशा तस्करी करने वाले काबू: एक आरोपी...

क्रूज और इनोवा में नशा तस्करी करने वाले काबू: एक आरोपी की पत्नी गांव की सरपंच, ANTF ने दर्ज की FIR, 13 लाख बरामद – Punjab News



नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने पटियाला के रापुर मंडला के सरपंच के पति को काबू किया है। आरोपी टाइल फैक्टरी की आड़ में यह कारोबार चलाता था। वह करीब 30 गांवों में नशे की सप्लाई करता था। उसके पास से 70 किलो भुक्की, 50 किलो गांजा, 420 ग्राम अफीम व

.

30 गांवों करता था नशा सप्लाई

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की सप्लाई के लिए लग्जरी कारों का प्रयोग करता था। इसके पास इनोवा क्रिस्टा, क्रूज, इटियॉस व दो स्कॉर्पियो हैं। पता चला है कि इसकी टाइल बनाने की फैक्टरी है। वहां से एक कार में अपने मजदूरों को बैठा देता था। उसी कार में यह सामान रखकर तस्करी करता था, जबकि उस पर कोई संदेह नहीं करता था। वहीं, पता चला है कि पटियाला, पांतड़ा समेत लोग इसके संपर्क में हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अब तक दर्ज है 13 तस्करी के केस

ANTF के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पहले से ही शराब व नशा तस्करी के कारोबार में शामिल रहा है। अब तक की जांच में पता चला है कि उस पर कुल 13 केस दर्ज हैं। इसमें दो केस एनडीपीएस व 11 नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं, पुलिस इनके अन्य लिंक भी तलाशने में लगी है



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version