Homeराज्य-शहरखन्ना में एनकाउंटर के बाद आरोपी काबू: बदमाश ने पुलिस पर...

खन्ना में एनकाउंटर के बाद आरोपी काबू: बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल – Khanna News



पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक आरोपी दबोचा।

पंजाब में खन्ना स्थित समराला में आज (मंगलवार) सुबह पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक आरोपी को काबू किया है। यह वारदात उस समय हुई, जब पुलिस आरोपी को हथियार बरामद करवाने के लिए लेकर गई थी। इस दौरान उसने छिपाई पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जब पुलिस

.

ऐसे हुआ था यह मामला

कुछ दिन पहले हेडों में एक वारदात हुई थी। बदमाश तीन बाइक सवार मजदूरों पर फायरिंग कर उनकी बाइक छीन ले गए। इस हमले में एक मजदूर की कमर में दो गोलियां लगी थीं। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी।

इस दौरान मोरिंडा से दो पहले बदमाशों को पकड़ा। एक बदमाश को वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद करवाने के लिए पुलिस को मौके पर ले गया। इस दौरान उसने छिपाकर रखी पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने तुरंत उसे वहीं दबोच लिया।

पुलिस ने बताई यह कहानी

एसपी पवनजीत चौधरी ने बताया कि एक आरोपी अमृतसर और दूसरा सोहाना का है। इनकी उम्र 20 साल है। आज तड़के तीन बजे सतनाम सिंह को पिस्तौल बरामदगी के लिए बोंदली के ईट भट्ठे के पास लेकर गए थे। वहां पिस्तौल बरामद कर लिया गया। एसएचओ पवित्र सिंह के हाथ में पकड़ा यह पिस्तौल सतनाम सिंह ने छीनने की कोशिश की तो झड़प में गोली चलकर सतनाम सिंह के पांव में लगी। एसएचओ को चोटें लगीं लेकिन पुलिस पार्टी ने सतनाम सिंह को पकड़ लिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version