Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeपंजाबखन्ना में प्रॉपर्टी डीलरों से 50 लाख रुपए बरामद: रकम के...

खन्ना में प्रॉपर्टी डीलरों से 50 लाख रुपए बरामद: रकम के स्रोत का सबूत नहीं; आयकर विभाग करेगा जांच – Khanna News



लुधियाना में खन्ना के समराला में पुलिस ने 50 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हेडों चौकी के पास नाके पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने चंडीगढ़ से लुधियाना जा रही एक इनोवा को संदेह के आधार पर रोका।

.

जानकारी के अनुसार गाड़ी में दो प्रॉपर्टी डीलर सवार थे। एक रंजीत सिंह चंडीगढ़ का रहने वाला है और दूसरा रंजीत सिंह बनूड़ का रहने वाला है। तलाशी के दौरान गाड़ी से एक वजनदार लिफाफा मिला। इसमें 500-500 के नोटों की 100 गड्डी थी। कुल राशि 50 लाख रुपए थी। जब पुलिस ने इस राशि के स्रोत के बारे में पूछा, तो दोनों कोई पुख्ता सबूत नहीं दिखा सके।

राशि को आयकर विभाग को सौंपा

एसएचओ पवित्र सिंह के अनुसार, समराला थाने में दर्ज कर ली गई है। बरामद की गई राशि को कब्जे में लेकर जांच के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। विभाग अब इस धनराशि के स्रोत और इसके गंतव्य की जांच करेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular