खरगोन के जिला अस्पताल में मरीज की नस दबने पर एक तांत्रिक के इलाज का मामला सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण के हाथ की नस दबने का एक तांत्रिक बाबा सिविल सर्जन व डॉक्टर्स केबिन के आसपास इलाज कर रहे हैं। मरीज को बाबा ने जिला अस्पताल की
.
सिविल सर्जन डॉ अमर सिंह चौहान का कहना है घटनाक्रम जानकारी में नहीं आया है। जिला अस्पताल काफी बड़ा है। अगर कोई एक व्यक्ति ऐसा कर रहा है, जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ अमरसिंह चौहान का कहना है घटनाक्रम जानकारी में नहीं आया है। जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
दावा किया, जैल से धीरे-धीरे नसें ढीली होंगी वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला है कि बुजुर्ग मरीज जिले के घुघरियाखेड़ी गांव का है। उसे किसी पुरानी चोट लगने के बाद दाहिने हाथ की नस दब गई थी। डॉक्टरों से लगातार इलाज के बाद भी तकलीफ बनी हुई थी। अस्पताल में बाबा मिले। उन्हें बाबा ने अपने पास की जैल लगाने को कहा। वे यह भी कहते दिख रहे हैं कि वे रामेश्वरम से हैं। गोली खाने से तकलीफ बढ़ेगी। जेल लगाने से नर्स धीरे-धीरे ढीली पड़ जाएगी और ठीक हो जाएगा।