Homeराज्य-शहरखरगोन पुलिस ने 3 गोवंश तस्करों को पकड़ा: एबी रोड पर...

खरगोन पुलिस ने 3 गोवंश तस्करों को पकड़ा: एबी रोड पर कंटेनर से 62 मवेशी बरामद, 2 की मौत हो चुकी थी – Khargone News


पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

खरगोन पुलिस ने रविवार को गोवंश तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा-मुंबई हाईवे पर खलटाका चौकी के पास एक कंटेनर को पकड़ा है। इस कंटेनर में क्रूरता से डबल पार्टिशन के अंदर 62 गोवंश को ले जाया जा रहा था। जांच के दौरान दो मवेशियों की मौत हो चु

.

तीन आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने मंदसौर जिले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मंजुर पिता सकुर मुल्तानी, मुजफ्फर पिता हनीफ मुल्तानी (दोनों बोतलगंज निवासी) और कालु पिता मुन्ना खान मेवाती (मदारपुरा निवासी) शामिल हैं।

20 लाख की कंटेनर जब्त

पुलिस ने करीब 20 लाख रुपए की कीमत का कंटेनर (RJ47GA4848) जब्त किया है। वहीं, बरामद किए गए मवेशियों की कीमत करीब 16.20 लाख रुपए आंकी गई है।

जांच में यह खुलासा हुआ है कि यही कंटेनर 10 दिसंबर 2023 को सागर जिले के थाना सुरखी में भी गोवंश तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका था। तीनों आरोपी पहले भी कई बार गोवंश तस्करी में लिप्त रह चुके हैं।

पुलिस ने 20 लाख की ट्रक-कंटेनर जब्त कर ली है।

पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति

एसपी धर्मराज मीना के नेतृत्व में पुलिस ने गोवंश तस्करी और परिवहन पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version