Homeमध्य प्रदेशखरगोन में किसान के घर में लगी आग: 2 लाख नकद,...

खरगोन में किसान के घर में लगी आग: 2 लाख नकद, 1 किलो चांदी समेत सारा सामान जला; परिवार ने भागकर बचाई जान – Khargone News


खरगोन के झिरन्या क्षेत्र के पिछोड़िया गांव में एक आदिवासी किसान के घर में सोमवार शाम आग लग गई। आग में किसान कालू पिता रेशला का पूरा घर जलकर राख हो गया।

.

आग की लपटें 10 फीट तक ऊंची उठीं। परिवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग में घर का सारा सामान जल गया। इसमें दो लाख रुपए नकद और एक किलो चांदी के गहने भी शामिल हैं। पीड़ित किसान ने बताया कि उसने महाराष्ट्र में काम करके कमाए पैसों से चांदी खरीदी थी। ये बच्चों की शादी के लिए रखी थी।

2 लाख नकद और 1 किलो चांदी के गहने जलकर हुए राख।

सिंचाई पंप से पानी डालकर बुझाई आग घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ ने पटवारी को मौके पर भेजा। पटवारी नितिन सोलंकी के अनुसार करीब 1 हजार वर्गफीट के घर का आधे से ज्यादा हिस्सा जल गया। ग्रामीणों ने सिंचाई पंप से पानी डालकर बाकी हिस्से को बचाया।

राजस्व विभाग पीड़ित की सहायता करेगा प्रारंभिक आकलन में 10 लाख रुपए से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है। राजस्व विभाग आरबीसी 6-4 के तहत पीड़ित को सहायता देगा। जनपद सदस्य सुनील चौहान ने क्षेत्र में आग बुझाने के उचित साधन नहीं होने की समस्या को गंभीर बताया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

तस्वीरों में देखें आग लगने के बाद घर की स्थिति…

आग लगने के बाद घर की स्थिति देखते लोग।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version