Homeराज्य-शहरखरगोन में स्वामीनारायण मंदिर का भूमिपूजन: प्रेमनगर में एक करोड़ से...

खरगोन में स्वामीनारायण मंदिर का भूमिपूजन: प्रेमनगर में एक करोड़ से बनेगा; वड़ताल धाम के शास्त्री की शिव महापुराण कथा जारी – Khargone News


खरगोन के प्रेमनगर में स्वामीनारायण मंदिर का भूमिपूजन हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर ट्रस्ट के गादीपति आचार्य राकेश प्रसाद महाराज ने की। उनके साथ शिष्य स्वामी गोविंद प्रसाद और स्वामी सूर्य प्रकाश भी मौजूद रहे।

.

यजमान धर्मेंद्र जायसवाल ने पूजन विधि संपन्न कराई। इस अवसर पर वड़ताल धाम के शास्त्री स्वामी सत्य प्रकाशदास की 5 दिवसीय रात्रिकालीन शिव महापुराण कथा भी चल रही है।

मंदिर का भूमिपूजन हनुमान मंदिर परिसर में हुआ।

एक करोड़ रुपए की लागत से बनेगा मंदिर

स्वामी सूर्य प्रकाश ने बताया कि मंदिर का निर्माण संस्था और ग्रामीणों के सहयोग से किया जाएगा, जिसमें लगभग एक करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मंदिर में लक्ष्मी नारायण भगवान और स्वामी नारायण सहित अन्य देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

मंदिर निर्माण के लिए ग्रामीणों की एक समिति का गठन भी किया गया है। कार्यक्रम में पार्षद विनोद भगत, अजय परसाई, सुभाष दिवाले सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

देखें तस्वीरें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version