Homeराज्य-शहरखिलचीपुर थाने में रक्तदान शिविर, सुपरस्टार सोनू सूद की अपील: कहा-...

खिलचीपुर थाने में रक्तदान शिविर, सुपरस्टार सोनू सूद की अपील: कहा- ‘रक्तदान करें, जीवन बचाएं, उम्मीद की किरण बनें’; 1 जनवरी को लगेगा शिविर – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में नए साल का पहला दिन थाना परिसर में पुलिस विभाग और समाजसेवियों के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं, इस शिविर को लेकर अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद का एक वीडिय

.

उन्होंने कहा:

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और समाजसेवी नितेश गुप्ता के निरंतर प्रयासों के साथ आपका एक छोटा सा कदम किसी के लिए उम्मीद की नई किरण बन सकता है। 1 जनवरी 2025 को थाना परिसर खिलचीपुर में होने वाले रक्तदान शिविर में हिस्सा लें। रक्तदान करें, जीवन बचाएं। इससे आपके जीवन में खुशियां और सफलता हमेशा बनी रहेंगी। Have a great year!”

सोनू सूद, अभिनेता

इसके साथ ही उन्होंने कहा- रक्तदान को महादान कहा जाता है, क्योंकि यह एक ऐसा कार्य है जो किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। इस शिविर के जरिए पुलिस विभाग और समाजसेवी लोगों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

शिविर को लेकर तैयारियां शुरू

वहीं, थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने कहा, “हम चाहते हैं कि रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें। यह न केवल जरूरतमंदों की मदद करेगा, बल्कि समाज को एकता और मानवता का संदेश भी देगा। इस आयोजन के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।”



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version