मुरैना में लव जिहाद के आरोप में पकड़ा गया असलम, अपने आपको शिव भक्त बता रहा। उसकी कोचिंग संस्थान में भगवान शिव की कई फोटो लगी हुई थीं। वह ब्लैकबोर्ड पर हर दिन शिव महिमा लिखता था। मंगलवार को जिस दिन पकड़ा गया, उस दिन भी उसने शिव महिमा लिखी थी।
.
शहर के जीवाजीगंज इलाके में ‘अभी इंसानियत’ नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले असलम खान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि असलम खान हिंदू नाम ‘अभी’ बताकर छात्राओं को बहला-फुसलाता था और कोचिंग सेंटर में लगे हिडन कैमरे से उनकी अश्लील हरकतें रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करता था।
कोचिंग के बोर्ड पर लिखी शिव महिमा
शिव महिमा में उसने लिखा था कि, जो होता है, शिवजी की इच्छा से, जो हो रहा है शिवजी की इच्छा से, जो होगा शिवजी की इच्छा से। शिव ही गुरु हैं तथा गुरु ही शिव हैं। मेरे गुरु शिव शंकर भोलेनाथ आपके श्रीचरणों में कोटि-कोटि प्रणाम। मेरे प्रभु अपने इस दास पर कृपा करना। सदैव आपकी भक्ति करें आपकी आज्ञा का पालन करें। हे, परमेश्वर काल इन्द्रियों से रक्षा करना अपने भक्त की। आपकी सदा जय हो, आपका साम्राज्य कण-कण में व्याप्त हो। प्रभु कृपा करना, सबसे प्रेम का आचरण हो और किसी भी प्रकार का अहंकार न हो।
इंस्टीट्यूट के ब्लैक बोर्ड पर लिखी शिव महिमा
24 आपत्तिजनक वीडियो मिले
असलम खान उर्फ अभी के पास से पुलिस को लगभग दो दर्जन से अधिक वीडियो मिले हैं। इन वीडियो में वह कम्प्यूटर कोचिंग में पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है। वह छात्राओं को इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में एक-एक करके ले जाता और उनके साथ अश्लील हरकतें करता। कुछ छात्राओं के साथ उसने शारीरिक संबंध भी बनाए, लेकिन उन छात्राओं के अभिभावक पुलिस व मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं।
इंस्टीट्यूट में लगी भगवान शिव की तस्वीरें
इस प्रकार करता ब्लैकमेल
उसने अपने इंस्टीट्यूट की लाइब्रेरी में हिडन कैमरा लगा रखा था। वह उसी लाइब्रेरी में छात्राओं को एक-एक करके ले जाता था। कुछ छात्राएं शुरुआत में उसके साथ असहज हो जाती थीं, लेकिन वह दोबारा उनसे फिर से अश्लील हरकतें उसी लाइब्रेरी में ले जाकर करता। जब छात्राएं उसका विरोध करतीं तो वह उन्हें उनके साथ की गई हरकत का वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर अपने जाल में फंसा लेता था। छात्राएं बदनामी के डर से चुप रहती थीं। लेकिन एक छात्रा चुप नहीं रही, उसने अपने पेरेंट्स को पूरी बात बताई। पेरेंट्स ने हिन्दू जागरण मंच के प्रभारी देवेन्द्र मुदगल को पूरी बात बताई और फिर देवेन्द्र मुदगल ने अपने साथियों के साथ उसे पकड़ कर कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
इंस्टीट्यूट के दरवाजे पर दोनों तरफ लगी शिवजी की फोटो
भिण्ड के इंसानियत फाउण्डेशन से जुड़ा है आरोपी
असलम खान पिता मोहम्मद खान भिण्ड जिले के गोरमी का रहने वाला है। वह भिण्ड जिले के प्रसिद्ध इंसानियत फाउण्डेशन ग्रुप से जुड़ा हुआ है। उसी के नाम से उसने कम्प्यूटर कोचिंग इंस्टीट्यूट का नाम भी इंसानियत रखा। इस ग्रुप के लोग अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाते हैं तथा इंसानियत लिखते हैं, जिसका पूरा फायदा असलम खान ने उठाया तथा अपनी पहचान छुपाई। इस संस्थान में दो पार्टनर हैं जिनमें एक प्रदीप शर्मा हैं जो मुरैना की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं।
इंस्टीट्यूट में लगी भगवान शिव की फोटो
मुरैना से बाहर कनेक्शन
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि असलम खान के कनेक्शन केवल मुरैना या भिण्ड से नहीं है बल्कि इसके अन्य जिलों से तथा संभवत: बाहरी देशों से भी इसके कनेक्शन हैं। वह उन लोगों के पास मुरैना में छात्राओं के साथ चुपके से बनाई गई वीडियो को भेजता भी है। इस बात का खुलासा हिन्दू जागरण मंच के प्रभारी देवेन्द्र मुदगल ने किया है। उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को इस बात के सबूत भी दिए हैं।
कम्प्यूटर कोचिंग इंस्टीट्यूट का बैनर
छात्राओं का ब्रेनवाश करता असलम
असलम खान छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करके उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाता था। जब छात्राएं पूरी तरह से उसके कब्जे में आ जातीं तो उन्हें इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मजबूर करता। कुछ छात्राओं ने इसका विरोध किया तथा अपने अभिभावकों को भी बताया।
एक बड़े रैकेट का हिस्सा
हिन्दू संगठनों ने बताया कि असलम खान एक बड़े रैकेट का हिस्सा है। उसके साथ अन्य लोग शामिल हैं। उनका काम लव जिहाद को बढ़ावा देना है। यह लोग जगह-जगह नाम बदलकर कम्प्यूटर तथा कोचिंग संस्थान खोलते हैं तथा वहां आने वाली छात्राओं को अपने जाल में फंसाकर उनका ब्रेनवाश करते हैं। उसके बाद उन्हें उन्हीं के साथ निकाह करने के लिए मजबूर करते हैं।
भिण्ड जिला प्रशासन द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र
इस संबंध में सीएसपी दीपाली चंदोरिया का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी इंसानियत फाउंडेशन ग्रुप से जुड़ा है। इसकी अंकसूचियों में असलम खान नाम लिखा है। इसके संस्थान में केवल हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरें मिली हैं।
भिण्ड जिला प्रशासन द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
ये खबर भी पढ़े…
मुरैना में लव जिहाद का मामला सामने आया है। शहर के जीवाजीगंज इलाके में ‘अभी इंसानियत’ नाम से कोचिंग सेंटर चलाने वाले असलम खान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि असलम खान हिंदू नाम ‘अभी’ बताकर छात्राओं को बहला-फुसलाता था और कोचिंग सेंटर में लगे हिडन कैमरे से उनकी अश्लील हरकतें रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करता था। ये भी पढ़े