मुंगेली के लोरमी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में मंगलवार सुबह एक गाय खुली नाली में गिर गई। गाय सड़क पार कर रही थी तभी बैलेंस बिगड़ने से वह नाली में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर
.
घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे लोगों ने मिलकर गाय को बचाया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे कई बार नगर पंचायत प्रशासन से इस नाली को बंद करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
घटना का जिम्मेदार कौन?
इस क्षेत्र में पहले भी कई छोटी-बड़े हादसे हो चुके है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। उनका कहना है कि अगर किसी बच्चे के साथ ऐसी घटना होती तो कौन जिम्मेदार होता।
स्थानीय लोगों ने दिखाई नाराजगी
नागरिकों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नाली को नहीं ढका गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।