Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeछत्तीसगढखेत के बोर घर में बन रहा था शराब: पहुंच गई...

खेत के बोर घर में बन रहा था शराब: पहुंच गई पुलिस, रायगढ़ में 150 लीटर महुआ शराब किया जब्त, 200 KG महुआ लाहन नष्ट – Raigarh News


खेत में महुआ शराब बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में खेत में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा था। जिसकी बिक्री आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जाती। ऐसे में पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने 152 लीटर अवैध शराब जब्त किया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नवापारा का रहने वाला माधेराम बरैठ 64 साल अपने खेतों में शराब का निर्माण करता था।

खेत में अवैध शराब बनने से किसी को शंका नहीं होती थी। आज भी माधेराम अपने खेत के बोर घर में अवैध महुआ शराब बना रहा था। तभी मुखबिर से पुलिस को मामले की सूचना मिली।

जिसके बाद सायबर सेल व पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस ने मौके पर करीब 152 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद करते हुए शराब निर्माण में उपयोग होने वाले बर्तन जब्त किए हैं।

खेत में पुलिस ने हर जगह जांच की और काफी मात्रा में महुआ लाहन नष्ट किया

खेत में छिपा रखा था महुआ लाहन इसके बाद पुलिस ने आरोपी माधेराम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। तब पता चला कि महुआ लाहन को उसने खेत में अलग अलग जगह पर छिपा रखा है।

पुलिस ने खेत में घुम-घुमकर जांच करते हुए 200 KG महुआ लाहन बरामद कर उसे मौके पर नष्ट किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular