खेत में महुआ शराब बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में खेत में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा था। जिसकी बिक्री आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जाती। ऐसे में पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने 152 लीटर अवैध शराब जब्त किया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नवापारा का रहने वाला माधेराम बरैठ 64 साल अपने खेतों में शराब का निर्माण करता था।
खेत में अवैध शराब बनने से किसी को शंका नहीं होती थी। आज भी माधेराम अपने खेत के बोर घर में अवैध महुआ शराब बना रहा था। तभी मुखबिर से पुलिस को मामले की सूचना मिली।
जिसके बाद सायबर सेल व पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां पुलिस ने मौके पर करीब 152 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद करते हुए शराब निर्माण में उपयोग होने वाले बर्तन जब्त किए हैं।
खेत में पुलिस ने हर जगह जांच की और काफी मात्रा में महुआ लाहन नष्ट किया
खेत में छिपा रखा था महुआ लाहन इसके बाद पुलिस ने आरोपी माधेराम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। तब पता चला कि महुआ लाहन को उसने खेत में अलग अलग जगह पर छिपा रखा है।
पुलिस ने खेत में घुम-घुमकर जांच करते हुए 200 KG महुआ लाहन बरामद कर उसे मौके पर नष्ट किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।