Homeराज्य-शहरखेत पर रखे सामान में अज्ञात ने लगाई आग: पर्चे में...

खेत पर रखे सामान में अज्ञात ने लगाई आग: पर्चे में लिखा 40 लाख दो वर्ना गोली मार दूंगा, किसान ने थाने में की शिकायत – shajapur (MP) News


हिरपुर भज्जा भरड़ गांव में एक किसान के खेत पर बने मकान में रखे सामान में अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। साथ ही मौके पर एक पर्चा लिखकर छोड़ दिया। जिसमें लिखा था कि ‘मैं अंतर सिंह गुर्जर लकेसरा। मैंने सुनील गुर्जर का झगड़ा मोड़ लिया है और अवतार सिंह ने चार

.

खुद को अंतर गुर्जर बताने वाले आरोपी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर किसान मनोज के खेत पर बने घर में आग लगा दी, जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। बाहर टीन शेड मे रखे 500 बास में भी आग लगा दी और एक एकड़ खेत में लगी हरी मिर्ची के पोधे भी काट दिए है। किसान जब सुबह खेत पर गया तो घटना का पता चला और मकान के आसपास खेत मे 10 पर्चे मिले। जिसमें लकेसरा के रहने वाले अंतर गुर्जर और सुनील गुर्जर के झगडे की बात का जिक्र है और अवतार से पैसे लेने को लेकर गोली मारने की धमकी का जिक्र है।

किसान मनोज सोलिया ने ग्रामीणों के साथ आकर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई और कहा कि पर्चे में जिन लोगों का जिक्र है। उन लोगों के झगड़े से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। अज्ञात व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम देखकर पांच लाख का नुकसान किया है।

कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरपुर भज्जा भरड़ निवासी मनोज सालिया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version