बेगूसराय में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के तहत फुटबॉल के सेमीफाइनल में ओडिशा ने मिजोरम को करारी शिकस्त दी है। ग्रुप बी पुरुष वर्ग में मिजोरम को 5-1 हराकर ओडिशा ने फाइनल में जगह पक्की कर ली।
.
यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव बरौनी में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मिजोरम की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। ओडिशा ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दागे। कप्तान रोनिक ने 28 वें मिनट पर पहला गोल किया। इसके बाद अविनाश किशन ने 34वें मिनट पर दूसरा गोल दागा। 44 वें मिनट पर शंखा शेखर ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया।
ओडिशा औक मिजोरम के बीच मुकाबला
मिजोरम की टीम शुरू से प्रेशर में रही
दूसरे हाफ में भी ओडिशा ने शानदार खेल जारी रखा। मैच के 60 वें और 83 वें मिनट पर वेंकटेश्वर ओरम ने अपनी टीम के लिए 2 गोल किया। ओडिशा की पुरुष टीम ने इस तरह से मैच में 5 गोल किया।
मिजोरम की पुरुष टीम कुछ खास नहीं कर सकी। 16वें मिनट पर हेनरीलाल हनेहजोबा ही अपने टीम के लिए एकमात्र गोल किया। दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं कर सकी। इस तरह से ओडिशा ने 4 गोल से यह मैच जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ फाइनल में ओडिशा चैंपियन बनने के लिए भिड़ेगी।
विजेता टीम
खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल काफी अनुशासित और शानदार रहा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का प्रतीक गजसिंहभा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। दर्शकों के बीच हाथ हिलाकर अभिवादन करता रहा। इससे पहले तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर हौसला बढ़ाया।