वाराणसी के अस्सी घाट पर उस समय अफरातफरी माहौल हो गया जब एक पर्यटक गंगा में स्नान करते-करते गहरे पानी में चले गए और वह डूबने लगे वहां मौजूद स्थानीय नविको ने तत्काल गंगा में छलांग लगा दी। दो से तीन लाइव जैकेट भी गंगा में फेक करीब 10 मिनट के प्रयास के ब
.
लाइफ जैकेट के मदद से निकाला बाहर।
गंगा में छलांग लगाकर बचाई जान
नविको ने बताया कि गंगा में स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को हम लोग जल पुलिस और एनडीआरएफ के साथ मिलकर समझा रहे हैं कि बेरीकेटिंग के आगे जाकर स्नान न करें लेकिन फिर भी कुछ लोग जिद करके आगे चले जा रहे हैं पानी काफी गहरा है और वह डूबने लगा रहे हैं ऐसा ही मामला सुबह करीब 7 बजे सामने आया। एक बुजुर्ग व्यक्ति स्नान कर रहे थे और वह स्नान करते-करते काफी आगे चले गए जब वह डूबने लगे तो उन्होंने आवाज लगाई।
बुजुर्ग श्रद्धालु को डूबते देख गंगा में कूदे नाविक।
नाविक बोले घाट किनारे ठीक कराया जाए मिट्टी
बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के लिए स्थानीय नाविक रवि साहनी ने तत्काल गंगा में छलांग लगा दी और उन्हें बाहर निकाल। रवि ने बताया कि अगर थोड़ी देर और होती तो वह डूब जाते। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समय वाराणसी के अस्सी से तुलसी घाट तक सबसे अधिक पर्यटक गंगा स्नान करने आ रहे हैं। जिसकी वजह से मिट्टी पूरी तरह से गीली हो गई है किनारो पर लोगों को गंगा में उतरने पर थोड़ी समस्या हो रही है नगर निगम को इसे ठीक करना चाहिए