Homeमध्य प्रदेशगणतंत्र दिवस पर इंदौर में विशेष पतंगोत्सव: बीएसएफ ग्राउंड पर 12...

गणतंत्र दिवस पर इंदौर में विशेष पतंगोत्सव: बीएसएफ ग्राउंड पर 12 जिलों के पतंगबाज दिखाएंगे जौहर, कैबिनेट मंत्री भी होंगे शामिल – Indore News



इंदौर में गणतंत्र दिवस पर पतंगोत्सव होगा। संस्था सृजन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में तिरंगे के रंगों में रंगी हजारों पतंगें आसमान में उड़ेंगी, जो सामाजिक सरोकार का संदेश देंगी। एयरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ ग्राउंड पर 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे

.

कार्यक्रम में विशेष रूप से महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी उपस्थित रहेंगे, जिनके सानिध्य में झंडावंदन किया जाएगा। विशेष अतिथियों में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला सहित कई नेता भी पतंगबाजी में हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पतंगबाजों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों के साथ-साथ प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन शाम को रंगारंग आतिशबाजी के साथ होगा। इसी दिन बसंत पंचमी मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न समाजों के हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

12 जिलों के पतंगबाज लेंगे हिस्सा

संस्था के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल संयोजक गोविंद गोयल, महेश दलोद्रा ने बताया कि पतंगोत्सव में पतंगबाजी की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें इंदौर, देवास, धार, उज्जैन, महू,राउ, देवास सहित 12 जिलों के पतंगबाज आएंगे, जिन्हें संस्था द्वारा 5000 पतंगें निःशुल्क वितरित की जाएंगी। महोत्सव का आयोजन पिछले 21 साल से किया जा रहा है। यह पतंगबाजी उत्सव का 22वां वर्ष है। इस अवसर पर झंडावंदन के साथ ही देश भक्ति के गीत भी गाए जाएंगे। क्षेत्र के लोग सपरिवार उत्सव में भाग लेंगे। उत्सव की शुरुआत शहर के प्रमुख साधु-संतो, समाजसेवियों और राजनैतिक संगठनों के प्रमुखों की मौजूदगी में होगी।

400 सदस्यों की समिति बनाई

महिला संयोजक तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि आयोजन के संचालन के लिए 400 सदस्यों की समिति बनाई गई है। कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि इसमें बसंत पंचमी मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसमें मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया जाएगा। मिलन समारोह में अनेक समाजों के हजारों समाज जन उपस्थित होंगे, वही कई समाज जनों द्वारा अपने परिवार के साथ टिफिन पार्टी भी की जाएगी, वह कई परिवार वहां दाल बाटी बनाकर उसका भी आनंद लेंगे।

अहमदाबाद से धागन और मांजा बुलवाया

खंडेलवाल ने बताया कि पतंगोंत्सव में विशेष तौर से अहमदाबाद से धागन और मांजा बुलवाया गया है, जिससे केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा विधायक रमेश मेंदोला पतंग उड़ाएंगे। इस महोत्सव में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, सुदर्शन गुप्ता समेत कई राजनेता शामिल होंगे। महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी, श्री राम मंदिर पंचकुइया आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपाल दास महाराज, महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा, महामंडलेश्वर दादू महाराज, राम चरण दास महाराज, अण्णा महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु संत भी मौजूद रहेंगे। खंडेलवाल ने बताया कि चायना की धागन से पतंगबाजी प्रतिबंधित रहेगी। उत्सव के समापन अवसर पर शाम 6 बजे रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी और पतंगबाजों का सम्मान समारोह होगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version