मध्यप्रदेश में श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति द्वारा आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम ‘सृजन विविधा’ में रचनाकारों ने देशप्रेम और गणतंत्र की भावना को समर्पित विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ. वसुधा गाडगिल ने भाषायी एकता का
.
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. अखिलेश राव ने गणतंत्र दिवस और संविधान की महत्ता पर विचार साझा किए। मदनलाल अग्रवाल ने मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सुब्रतो बोस, दिलीप नेमा, संतोष त्रिपाठी और अरविन्द जोशी जैसे कवियों ने अपनी देशभक्ति की रचनाओं से समां बांध दिया। विशेष रूप से संतोष त्रिपाठी का गीत ‘मां भारती का रक्षक हूं’ और अर्थ मंत्री राजेश शर्मा का ‘ए मेरे प्यारे वतन’ गीत श्रोताओं के बीच खूब सराहा गया।
प्रचारमंत्री हरेराम वाजपेयी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए युवा रचनाकारों की सहभागिता की सराहना की। कार्यक्रम में श्याम सिंह, मिथिलेश कुमार दुबे, डॉ. शीला चंदन, नयन राठी, जितेन्द्र मानव, सुधीर लोखण्डे, अरुणिमा राणे, प्रकाश जैन समेत कई प्रतिष्ठित साहित्यकार मौजूद रहे। इस आयोजन ने साबित किया कि साहित्य के माध्यम से देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती से व्यक्त किया जा सकता है।
मंच पर बैठे अतिथि
कार्यक्रम मे उपस्थित प्रबुद्धजन