Homeझारखंडगर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोको कॉलोनी में 30 अप्रैल...

गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोको कॉलोनी में 30 अप्रैल से की जाएगी मां पहाड़ी की पूजा – Jamshedpur (East Singhbhum) News



बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती काली पूजा मैदान में पूजा की शुरुआत 4 जून को भूमि पूजन से होगी। इसके बाद 8 जून को मारीडीह पूजन (मां पहाड़ी की बड़ी बहन) , 9 जून को राटा पूजा और 13 जून को मां का आगमन गोलपहाड़ी से बस्ती में होगा। 15 जून को सुबह 10 बजे कुमकु

.

सिटी रिपोर्टर| जमशेदपुर तेलुगू समाज के लोग मई से जून के बीच मां पहाड़ी (शीतला माता) की पूजा करेंगे। यह पूजा माता का क्रोध शांत करने और अच्छी बारिश व सुख-समृद्धि के लिए की जाती है। साथ ही, माता शीतला की पूजा करने से क्षेत्र में चेचक (चिकन पॉक्स) का प्रकोप नहीं होता है। दुर्गा राव ने बताया- दक्षिण भारतीय समाज के लोग वर्ष में एक बार माता की पूजा-अर्चना करते हैं। लोको कॉलोनी में पजूा की तैयारी को लेकर बैठक करते कमेटी के सदस्य। लोको रिक्रिएशन क्लब रेलवे लोको कॉलोनी में सात दिवसीय पहाड़ी पूजा 30 अप्रैल से 06 मई तक आयोजित होगी। 30 अप्रैल की शाम 7:30 बजे मां को लाने लोको कॉलोनी से भक्तों की टोली गोलपहाड़ी मंदिर जाएगी। मां के आगमन के बाद एक मई से पांच दिनों तक संध्या में मां पहाड़ी अपनी सात बहनों के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version