Homeमध्य प्रदेशगर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन: नई बिल्डिंग...

गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन: नई बिल्डिंग में क्लास लगाने की उठाई मांग, प्रभारी मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन – Tikamgarh News


शहर के शासकीय सीएम राइज गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। छात्राओं ने ढोंगा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग की जगह नजरबाग में स्कूल की नई बिल्डिंग में कक्षाएं लगाने की मांग की। उन्होंने इस सं

.

नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद भी नहीं शिफ्ट हुआ स्कूल

सीएम राइज गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पत्र के माध्यम से कहा, ‘ शासकीय गर्ल्स स्कूल को शासन ने सीएम राइज विद्यालय स्वीकृत किया है। यह विद्यालय पहले शहर के नजरबाग प्रांगण में संचालित था। नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए इसे अस्थायी रूप से ढ़ोगा पर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था। नवीन भवन नजरबाग प्रांगण में तैयार होने के बाद भी आज तक गर्ल्स स्कूल को नए भवन में शिफ्ट नहीं किया गया है।’

छात्राओं का कहना है कि नजरबाग के ठीक सामने कोतवाली थाना संचालित है।सुरक्षा की दृष्टि से

पुरानी बिल्डिंग में छेड़खानी जैसी घटनाओं का खतरा

छात्राओं ने बताया कि ढ़ोगा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में अस्थाई रूप से स्कूल लगाया जा रहा है जो शहर से करीब 2 किमी दूर है। इससे छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में शराब की दुकान भी संचालित है। आए दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं का डर बना रहता है। अभिभावकों को भी चिंता बनी रहती है।

गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से नजरबाग में तैयार स्कूल की नई बिल्डिंग में कक्षाएं लगाने की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि नजरबाग के ठीक सामने कोतवाली थाना संचालित है। छात्राओं और अभिभावकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से जगह ठीक है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version