पीड़ित युवक धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा के गले से बदमाशों ने 2 तोला की गोल्ड चेन झपट ली।
ग्वालियर में बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौट रहे युवक के गले से दो तोला वजनी सोने की चेन झपट ली। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के जेसी मिल गेट के पास हुई।
.
अचानक हुई इस घटना से युवक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बदमाश अपनी बाइक की स्पीड बढ़ाकर फरार हो गए। वारदात के शिकार पीड़ित ने तत्काल पुलिस को शिकायत की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अब बदमाशों की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि उनकी पहचान की जा सके।
ग्वालियर के कोटेश्वर कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, पुत्र चित्तर सिंह कुशवाह, सोनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं। उनकी ड्यूटी भिंड रोड स्थित मनीष सेल्स में है। दो दिन पहले रात करीब 10 बजे वह ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे। जब वह जेसी मिल गेट के पास पहुंचे, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और झपट्टा मारकर उनके गले से दो तोला वजनी सोने की चेन लेकर भाग गए।
युवक ने किया पीछा, बदमाशों ने दिखाई पिस्टल
घटना के बाद जब युवक नॉर्मल हुआ, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने पिस्टल लहराई, जिसे देखकर वह डर गया और पीछा छोड़कर वापस लौट आया। इसके बाद उसने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मामले की जांच के लिए पुलिस ने इलाके के आने-जाने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि यह पता चल सके कि बदमाश किस रास्ते से आए और किधर भागे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है और जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।