Homeछत्तीसगढगांजा का सौदा कर रहे थे युवक, पुलिस ने दबोचा: सरगुजा...

गांजा का सौदा कर रहे थे युवक, पुलिस ने दबोचा: सरगुजा में लग्जरी कार से आए थे गांजा बेचने, खरीदार समेत 4 लोग गिरफ्तार – Ambikapur (Surguja) News



छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पुलिस ने गांजा बेचने और खरीदने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 37 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामला रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र का है।

.

जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के पत्थलगांव से कार क्रमांक CG 13 AG 0995 में नरेश यादव और मो. स‌द्दाम 37 किलो गांजा लेकर बेचने के लिए सरगुजा आए थे। गांजा खरीदने के लिए सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र से दो युवक संजय पटेल और प्रेम प्रकाश कार कमांक CG 14 MS 0241 से सिलसिला पहुंचे थे।

सौदे के दौरान पुलिस की रेड

गांजे का सौदा दोनों कार सवारों के बीच गा्रम सिलसिला बस्ती में हो रहा था। इसकी भनक पुलिस को लग गई। रघुनाथनगर चौकी प्रभारी आरएन पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और चारों युवकों को धर दबोचा। युवकों के पास से दो बोरे में भरा 37 किलो गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपी मो. सद्दाम (32), नरेश यादव पिता मोहन यादव (36) दोनों निवासी पत्थलगांव और संजय पटेल (33) निवासी रेवटी व प्रेम प्रकाश पटेल (42) निवासी परसडीहा, जिला बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ पुलिस ने 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध दर्ज किया है। आरोपियों के पास से नगद रकम और मंहगे मोबाइल भी जब्त हुए हैं।

ओडिशा से पहुंचता है गांजा

सरगुजा संभाग में गांजा ओडिशा से रायगढ़ और जशपुर के रास्ते सरगुजा पहुंचता है। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लिए गांजे की तस्करी भी इसी रास्ते से होती है। पुलिस ने पूर्व में भी गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने गांजा तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

आरोपियों से जब्ती

  1. 37 किलोग्राम गांजा- कीमत 7.40 लाख रुपये
  2. नगद रकम- 87000 रुपये
  3. 01 आईफ़ोन सहित कुल 09 मोबाइल
  4. स्विफ्ट कार क्रमांक CG 14 MS 0241
  5. हुंडई क्रेटा कार क्रमांक CG 13 AG 0995



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version