गाजियाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गाजियाबाद पुलिस ने की शराब पीने वालों पर कार्रवाई।
गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में तीन घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 530 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह अभियान चलाया गया। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया। उनका मेडिकल कराने के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में कुल 216 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनमें कोतवाली घंटाघर से 65, विजयनगर से 35, सिहानी गेट से 28, नंदग्राम से 40, कवि नगर से 23 और मधुबन बापूधाम से 25 लोग शामिल हैं।
डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 172 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना लोनी से 36, ट्रॉनिका सिटी और अंकुर विहार से 8-8, लोनी बॉर्डर से 17, मसूरी से 19, मुरादनगर से 29, मोदीनगर से 16, निवाड़ी से 3, भोजपुर से 11, वेव सिटी से 6 और क्रॉसिंग रिपब्लिक से 19 लोगों को पकड़ा गया।