Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में DRDO ऑफिसर से चेन लूटी: पत्नी को धक्का देकर...

गाजियाबाद में DRDO ऑफिसर से चेन लूटी: पत्नी को धक्का देकर सड़क पर गिराया, पलभर में भाग निकले बाइक सवार बदमाश – Ghaziabad News



गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की मार्केट में ये वारदात हुई है।

भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अफसर से गाजियाबाद में बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। बदमाशों ने अफसर की पत्नी को धक्का दे दिया, इससे वो सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं। भरे बाजार वारदात करके बदमाश आसानी से भाग निकले। पीड़ित अफसर ने बत

.

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में डॉक्टर गोविंद कुमार रहते हैं। वे DRDO में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं और ग्रुप-ए गैजेटिड ऑफिसर हैं। डॉक्टर गोविंद ने बताया- शनिवार रात मैं पत्नी के साथ मार्केट में घूम रहा था। तभी AVS चौराहा और क्लासिक रेजिडेंसी के बीच बाइक सवार बदमाश आए। उन्होंने झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने की चेन लूट ली। इस वजह से गर्दन में स्किन पर निशान बन गया। बदमाशों ने मेरी पत्नी को धक्का दिया। इससे वो सड़क पर गिरकर चोटिल हो गईं। इसके बाद बदमाश पलभर में भाग निकले।

डॉक्टर गोविंद ने बताया- इस वारदात के तुरंत बाद मैं राजनगर एक्सटेंशन पुलिस चौकी पर पहुंचा। उन्हें पूरा प्रकरण बताया। वहां से दो कांस्टेबल मेरे साथ घटनास्थल पर भेज दिए गए। कांस्टेबलों ने मुझसे कहा कि आप कल सुबह आकर मिलिए और लिखित में कंप्लेंट कीजिए। अब मैं एफआईआर कराने के लिए थाने और चौकी के चक्कर काट रहा हूं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version