Homeझारखंडगिरिडीह कॉलेज ने जीता इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट: आनंदा कॉलेज को...

गिरिडीह कॉलेज ने जीता इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट: आनंदा कॉलेज को 6 विकेट से हराया, 195 रन का लक्ष्य 30 ओवर में किया हासिल – Giridih News



गिरिडीह कॉलेज ने जीता इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट

विनोवा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के अंतर्गत गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब गिरिडीह कॉलेज ने जीत लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में गिरिडीह कॉलेज ने आनंदा कॉलेज हजारीबाग को 6 विकेट से हराया।

.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आनंदा कॉलेज ने 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की ओर से निशांत कुमार ने 56 और धनंजय कुमार ने 51 रनों का योगदान दिया। गिरिडीह कॉलेज के गेंदबाज अमन माही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। जवाब में गिरिडीह कॉलेज ने 195 रनों का लक्ष्य 30.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम की ओर से विक्की अग्रवाल ने 51, योगेंद्र कुमार ने 40 और मोंटी ने 28 रन बनाए।

समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पवन कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, प्रो. एम एन सिंह, डॉ. बलभद्र सिंह और प्रो. ओंकार चौधरी भी उपस्थित थे। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय हर वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन करता है और इस बार की मेजबानी गिरिडीह कॉलेज ने बखूबी निभाई। उन्होंने विजेता टीम को विश्वविद्यालय स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने और संस्थान का नाम रोशन करने का आह्वान किया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version