Homeछत्तीसगढगीदम नगर पंचायत के अध्यक्ष-पार्षदों ने ली शपथ: रजनीश बोले- भोलेनाथ...

गीदम नगर पंचायत के अध्यक्ष-पार्षदों ने ली शपथ: रजनीश बोले- भोलेनाथ के सामने सौगंध ले रहा हूं, जनता को साथ लेकर ईमानदारी से काम करूंगा – Jagdalpur News


गीदम नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए रजनीश सुराना ने शपथ ली।

“मैं भोलेनाथ के सामने खड़ा होकर सौगंध ले रहा हूं, पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करूंगा। ये नहीं देखूंगा की कौन किस धर्म का है, कौन सा पार्षद किस पार्टी का है। मेरा मकसद सिर्फ एक ही है जनता को विश्वास में लेकर शहर का विकास करना। चाहे कुछ भी हो जाए

.

यह कहना है गीदम नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष रजनीश सुराना (BJP) का। शनिवार को पुराना बस स्टैंड में शिव मंदिर के सामने उन्होंने अध्यक्ष पद की शपथ ली है। फिर जनता से सीधे संवाद किया। उनके साथ ही नगर पंचायत के 15 निर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ली। इनमें 10 BJP और 5 कांग्रेस के पार्षद हैं। गीदम SDM विवेक चंद्रा ने अध्यक्ष और पार्षदों को शपथ दिलाई।

नेताओं ने दी बधाई।

काम की शैली में नहीं होगा कोई परिवर्तन- रजनीश

शपथ लेने के बाद रजनीश सुराना ने कहा कि, बतौर व्यापारी संघ अध्यक्ष आपने मेरा काम देखा है। जैसा काम मैंने पहले किया है, वैसा ही अब करूंगा। मेरे काम की शैली में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। मेरा सबसे पहला काम जनता को मूलभूत सुविधा मुहैया करवाना है। क्योंकि आप टैक्स देते हैं, इसी से नगर पंचायत चलता है। आप के पैसों का उपयोग शहर के विकास और सुविधाओं के लिए ही होगा।

15 वार्ड पार्षदों ने भी ली शपथ।

15 वार्ड में समिति का होगा गठन

रजनीश ने कहा कि, शहर के पूरे 15 वार्डों में समिति का गठन किया जाएगा। हर वार्ड से 2 सदस्य रहेंगे। 15 वार्ड के लिए 30 सदस्य काम करेंगे। पार्षद तो काम करेंगे ही लेकिन समिति के सदस्य भी हमें अपने-अपने वार्ड की समस्या के बारे में बताएंगे। जिससे उस वार्ड में हम काम करवा सकें। काम करने में भी हमें आसानी होगी।

न धर्म देखेंगे, न ही जाति। कोई किसी भी धर्म का हो या जाति का सब के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करेंगे। नगर पंचायत में मनकू राम लेकामी (कांग्रेस) सबसे वरिष्ठ पार्षद हैं। हम इनके अनुसरण में काम करेंगे।

राजस्थानी वेशभूषा में दिखे पार्षद दिलीप सोनी। MLA ने दी बधाई।

2 घंटे लेट शुरू हुआ कार्यक्रम

दरअसल, प्रशासन ने शपथ ग्रहण समारोह का समय दोपहर 2 बजे का रखा था। लेकिन, कार्यक्रम में शामिल होने वाले MLA चैतराम अटामी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा समेत अन्य नेता समय से नहीं पहुंच पाए। इसलिए यह कार्यक्रम 2 घंटे लेट यानी 2 बजे शुरू हुआ था।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने नगर के सैकड़ों लोग पहुंचे।

ये हैं 15 वार्ड के 15 पार्षद

वार्ड नंबर 1- मिटकी लेकामी (कांग्रेस)

वार्ड नंबर 2- खिलावन सागर (BJP)

वार्ड नंबर 3- बसो पोयामी (BJP)

वार्ड नंबर 4- दिलीप सोनी (BJP)

वार्ड नंबर 5- श्रीकांत राव (BJP)

वार्ड नंबर 6- विनोद साहू (BJP)

वार्ड नंबर 7- मनीषा यादव (BJP)

वार्ड नंबर 8- सगीर अहमद (कांग्रेस)

वार्ड नंबर 9- सूरज सिंह ठाकुर (BJP)

वार्ड नंबर 10- हीना रिजवी (कांग्रेस)

वार्ड नंबर 11- माधुरी गुप्ता (BJP)

वार्ड नंबर 12- अवधेश गुप्ता (BJP)

वार्ड नंबर 13- सोहन यादव (कांग्रेस)

वार्ड नंबर 14- मनकू लेकामी (कांग्रेस)

वार्ड नंबर 15- कृष्णा नाग (BJP)



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version