Homeदेशगुजरात में टायर फटने से 2 ट्रक भिड़े, ब्लॉस्ट हुआ: 2...

गुजरात में टायर फटने से 2 ट्रक भिड़े, ब्लॉस्ट हुआ: 2 की मौत, 3 घायल; दो अन्य गाड़ियां भी चपेट में आईं


अहमदाबाद15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह विजुअल हादसे के तुरंत बाद का है। दोनों ट्रक पूरी तरह जल चुके हैं।

गुजरात के अहमदाबाद-राजकोट हाईवे में बुधवार देर रात दो ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे में दो की मौत हो गई, तीन लोग घायल हैं।

यह हादसा बागोदरा से बावला जा रहे कपड़ लदे ट्रक का टायर फटने से हुआ। यह ट्रक दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गया। जिसके बाद ब्लॉस्ट हो गया। दोनों ट्रकों में आग लग गई। बगल से गुजर रहीं दो गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं।

हादसे से जुड़ी 4 तस्वीरें…

दो ट्रकों की टक्कर के बाद ब्लॉस्ट हो गया। उनमें आग लग गई।

टक्कर के बाद पलटे हुए ट्रक में आग लगी थी। एक ट्रक में सवार दो की मौत हो गई।

फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तब ट्रक पूरी तरह से जल चुके थे।

ट्रक का पुराना ड्राइवर छुट्टी पर था कपड़े से लदा ट्रक चोटिला से अहमदाबाद जा रहा था। इसका टायर फटा, जो बावला से बागोदरा जा रहे ट्रक से टकरा गया। इस ट्रक में गेहूं और चावल की बोरियां भरी हुई थीं।

कपड़े से लदा ट्रक रणछोड़भाई रबारी की कंपनी का था। ट्रक का पुराना ड्राइवर प्रदीपभाई छुट्टी पर गया था। उसकी जगह कमलभाई गाड़ी चला रहा था। हादसे में ड्राइवर कमलभाई की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य मृतक यात्री बताया गया है।

ये खबर भी पढ़ें…

जयपुर LPG ब्लास्ट- 3 और घायलों ने दम तोड़ा: मरने वालों की संख्या 18 हुई

जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसी युवती सहित 3 और लोगों ने बुधवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ पिछले चार दिन में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह करीब पौने छह बजे हादसा हुआ था।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version