गुना एसपी निवास पर शनिवार रात को फीमेल कोबरा दिखी। सूचना पर फॉरेस्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
.
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को एसपी बंगले पर सांप दिखा। वहां मौजूद स्टाफ ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी। इसके बाद रेंजर विवेक चौधरी ने फॉरेस्ट टीम को मौके पर भेजा। वनरक्षक अभिषेक ओझा, नंदकिशोर शर्मा, वाहन चालक पप्पू चंदेल मौके पर पहुंचे। तीनों ने मिलकर बंगले के पीछे वाले हिस्से से सांप का रेस्क्यू किया।
पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा मौके पर उपस्थित रहे। फॉरेस्ट टीम के पप्पू चंदेल ने बताया कि यह फीमेल कोबरा है। इसे लोकल भाषा में भूरी नागिन के नाम से भी जाना जाता है। यह काफी फुर्तीला वेनॉमस स्नेक होता है। पुलिस कप्तान संजीव कुमार सिंहा ने सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ने के निर्देश दिए।
सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ती टीम।
फॉरेस्ट टीम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निवास पर बड़ी संख्या में पेड़ पौधे हैं। इससे यहां बहुत से जीव-जंतु निवास करते है। पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता के लिए सभी प्रकार के जीव जंतुओं का होना अति आवश्यक है।