Homeराज्य-शहरगुना जुलूस पर हमले के विरोध में प्रदर्शन: अशोकनगर में सीएम के...

गुना जुलूस पर हमले के विरोध में प्रदर्शन: अशोकनगर में सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग – Ashoknagar News


गुना जिले में हनुमान जयंती के जुलूस पर हुए पथराव के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अशोकनगर में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

.

ज्ञापन में इस घटना को योजनाबद्ध हमला बताते हुए आरोपियों की संपत्ति जब्ती और बुलडोजर कार्रवाई की मांग की गई है।

योजनाबद्ध ढंग से पथराव करने का आरोप

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 12 अप्रैल को गुना की मदीना मस्जिद से निकले जुलूस पर योजनाबद्ध ढंग से पथराव किया गया, जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। बजरंग दल के वेदराम लोधी ने कहा कि यह घटना सिर्फ एक सांप्रदायिक टकराव नहीं, बल्कि भविष्य के लिए खतरे की चेतावनी है। उन्होंने कहा कि इस घटना से हिंदू समाज में भारी आक्रोश है और प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।

कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गुना की कर्नलगंज, जीनघर, हड्डी मिल और कैंट क्षेत्र की मस्जिदों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की। विहिप ने मांग की कि जिन घरों से पथराव हुआ, उनकी संपत्ति ज़ब्त की जाए और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए।

वहीं, बजरंग दल के डॉ. दीपक मिश्रा ने आरोपियों के पीएफआई और सिमी जैसे प्रतिबंधित संगठनों से संभावित संबंधों की जांच की मांग की।

गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग

कार्यकर्ताओं ने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने चेताया कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान बजरंग दल और विहिप के दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version