संचालक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला।
गुना के टेकरी रोड स्थित काली माता मंदिर के पीछे एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। प्रारंभिक जांच में लोन रिकवरी एजेंट द्वारा किश्तें चुकाने के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस
.
मृतक की पहचान सिरसी गांव निवासी शिवराज रघुवंशी (45) पुत्र कमल सिंह रघुवंशी के रूप में हुई। वह टेकरी रोड की शिवपुरम कॉलोनी में रहते थे और किराए की जमीन पर मैरिज गार्डन का संचालन करते थे।
मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने काली माता मंदिर के पीछे पेड़ पर शव लटका देखा। कॉलोनीवासियों ने पहचाना कि शिवराज रघुवंशी ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
निजी फाइनेंस कंपनी से लिया था लोन
परिजनों ने बताया कि शिवराज ने मकान बनाने के लिए निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। समय पर किश्त न चुका पाने के कारण रिकवरी एजेंट उन पर लगातार दबाव बना रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।