Homeझारखंडगुमला के चांदनी चौक स्थित दुकान में लगी आग: प्लास्टिक गोदाम...

गुमला के चांदनी चौक स्थित दुकान में लगी आग: प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के सामान जलकर राख – Gumla News



गुमला के चांदनी चौक स्थित दुकान में लगी आग

गुमला जिला अंतर्गत चांदनी चौक स्थित व्यापार मंडल के भवन में स्थित एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग जाने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस घटना की वजह से लाखों रुपए के प्लास्टिक,टब व बाल्टी सहित कई सामान जलकर राख हो ग

.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दुकान संचालक भोलू व रियाज ने बताया है कि आग कैसे लगी इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।अचानक से गोदाम में आग लगने की जानकारी कुछ लोगों ने दी। जिसके बाद पहुंचकर उसे स्थानीय लोगों की मदद से बुझाने का प्रयास में जुट गए। इसके बाद मौके पर सूचना मिलने पर दमकल वाहन पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक लाखों रुपए के प्लास्टिक के सामान जलकर राख हो चुके थे। कुछ सामानों को सुरक्षित भी बचा लेने का बात बताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच कर छानबीन में जुट गई। रात हो जाने की वजह से आग लगने के कारण और कुल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या फिर किसी शरारती तत्वों ने आग लगाई है, इस एंगल से भी जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय भवनों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी जांचा जा रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version