Homeझारखंडगुमला में लाठी-डंडे से वारकर एक की हत्या: शराब पीने के...

गुमला में लाठी-डंडे से वारकर एक की हत्या: शराब पीने के बाद हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार – Gumla News



मृत व्यक्ति की पहचान सुशील खलखो के रूप में हुई है।

गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर के केडेग गांव में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। मृत व्यक्ति की पहचान सुशील खलखो के रूप में हुई है।

.

सुशील और अरुण लकड़ा ने पहले एक किसान के खेत से धान ढोया और उसके बाद दोनों शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुई, जिसके चलते गुस्से में आकर अरुण ने बांस के डंडे से सुशील पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और उनकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी अरुण लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इस हत्या ने स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है।

कहा- तुम बिना बुलाए क्यों आए

मामले पर मृतक के पुत्री जीवंती खलखो ने बताया कि आरोपी अरुण द्वारा धान ढुलाई करवाया गया था। इसमें मदद के रूप में धान ढोने वालों को उसने खाने-पीने के लिए बुलाया था। इस दौरान मृतक को उसने कहा कि बिना बुलाए और बिना धान ढोए खाने-पीने के लिए क्यों आए। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और मामूली से विवाद पर लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version