Homeझारखंडगुमला में हाथी का उत्पात, 3 बोरा धान भी खाया: किसान...

गुमला में हाथी का उत्पात, 3 बोरा धान भी खाया: किसान के घर को दूसरी बार किया क्षतिग्रस्त, परिजनों ने दूसरे कमरे में छिप बचाई जान – Gumla News


हाथी के आने पर परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर दूसरे कमरे में छिप गए।

गुमला जिले के भरनो प्रखंड में एक जंगली हाथी ने फिर से उत्पात मचाया है। उत्तरी भरनो पंचायत के बोडोटोली गांव में सोमवार की देर रात हाथी ने भतू उरांव के मिट्टी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी ने घर में रखे 3 बोरा धान को भी खा लिया।

.

घटना के समय भतू उरांव अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। हाथी के आने पर परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर दूसरे कमरे में छिप गए। यह वही हाथी है, जो पिछले कई महीनों से इलाके में घूम रहा है।

अमलिया जंगल से गांव में आता है हाथी

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हाथी अमलिया जंगल में रहता है और समय-समय पर आसपास के गांवों में आकर तबाही मचाता है। यह पहले भी कई लोगों की जान ले चुका है। वन विभाग की टीम अभी तक इसे इलाके से नहीं भगा पाई है।

पीड़ित ने बताया कि पिछली बार के नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है।

वन विभाग से मुआवजे की मांग

पीड़ित भतू उरांव ने बताया कि हाथी ने एक साल के भीतर दूसरी बार उनके घर को नुकसान पहुंचाया है। पिछली बार के नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। घटना की सूचना गुमला वन विभाग को दे दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version