Homeपंजाबगुरदासपुर में जम्मू-कटरा हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण पर विवाद: किसानों...

गुरदासपुर में जम्मू-कटरा हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण पर विवाद: किसानों का कम मुआवजे का आरोप, एडीसी बोले- बैठकर सुलझाएंगे मामला – Gurdaspur News



जिला प्रशासन से बहस करते किसान और महिलाएं।

गुरदासपुर में जम्मू-कटरा हाईवे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर मंगलवार को किसान और जिला प्रशासन के बीच विवाद खड़ा हो गया। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन कम मुआवजा देकर उनकी जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

.

जनकारी के अनुसार गांव बाहियां में 37 कनाल जमीन को लेकर यह विवाद चल रहा है। किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे।

एडीसी ने कही दफ्तर आने की बात

एडीसी डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने कहा कि सभी किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिन जमीनों का मुआवजा दिया जा चुका है, केवल उन्हीं पर कब्जा लिया जा रहा है। अगर किसी किसान को मुआवजा कम लगता है तो वह उनके दफ्तर आकर बात कर सकता है।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि किसानों के साथ कोई धक्केशाही नहीं की जाएगी और बैठकर मामले को सुलझा लिया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version