Homeपंजाबगुरदासपुर में डेयरी बॉयलर के धुआं से लोग परेशान: बोले- 8...

गुरदासपुर में डेयरी बॉयलर के धुआं से लोग परेशान: बोले- 8 महीने से कर रहे शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई,3 बाहर हो चुका लीक – Gurdaspur News


गुरदासपुर में डेयरी में लगे बॉयलर से निकलने वाले धुआं से आसपास के लोग परेशान हैं। मुहल्ला निवासियों ने कहा कि 8 महीने से लगातार शिकायतें कर रहे हैं। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

.

धारीवाल कस्बे के डड़वां रोड पर बनी डेयरी के बगल में रहने वाले सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी पुनीत महाजन और उनके पिता रजनीश महाजन ने कहा कि इस बॉयलर के कारण उन्हें दिन-रात खतरा रहता है, क्योंकि इस बॉयलर के लीक होने की कम से कम तीन घटनाएं हो चुकी हैं।

तीन बार लीक हो चुका बॉयलर।

डीजीपी और सीएम से कर चुके शिकायत

उन्होंने कहा कि बॉयलर विभाग पंजाब, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बटाला, डीजीपी और मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा है, लेकिन फिलहाल उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। क्योंकि बॉयलर मालिक का शहर में अच्छा प्रभाव है।

डड़वां रोड स्थित डेयरी।

धारीवाल में नहीं है पंजीकृत बॉयलर

उन्होंने ने कहा कि आवासीय क्षेत्र में बॉयलर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी के बिना किसी भी प्रकार का बॉयलर नहीं लगाया जा सकता है। 20 मई 2024 को निदेशक बॉयलर विभाग पंजाब द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार धारीवाल में केवल एक पंजीकृत बॉयलर था, जो फरवरी 2020 में बंद कर दिया गया है।

धारीवाल में अब कोई पंजीकृत बॉयलर नहीं है। जाहिर है कि जब तक बॉयलर विभाग से मंजूरी नहीं मिल जाती, न तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और न ही नगर परिषद से एनओसी मिल सकती है, फिर भी यह बॉयलर दो साल से चल रहा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version