Homeहरियाणागु्रुग्राम में शोरूम में आग लगने से ई स्कूटी जली: शॉर्ट...

गु्रुग्राम में शोरूम में आग लगने से ई स्कूटी जली: शॉर्ट सर्किट से हादसा, बिजली निगम को दी थी मीटर की शिकायत – gurugram News


पालम विहार रोड पर इसी शोरूम में लगी आग।

गुरुग्राम में अशोक विहार स्थित हीरो ई बाइक के शोरूम में गुरुवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बेसमेंट में बने शोरूम के पूरे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। वहां काफी संख्या में ई स्कूटी और बाइक खड़ी हुई थी। साथ ही बैट्री भी रखी थी। आग की लपटें उठ

.

यहां पालम विहार रोड पर सेक्टर पांच गोल चक्कर के पास युवान ऑटो मोबाइल के नाम से हीरो इलेक्ट्रिक का शोरूम है। जहां बेसमेंट में सर्विस के लिए आई स्कूटी और नई स्कूटी भी खड़ी थी। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर नई स्कूटी का शोरूम हैं। बताया जा रहा है कि शोरूम खुलने से कुछ देर पहले साढ़े नौ बजे बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया।

गुरुग्राम में ई स्कूटी के इसी शोरूम के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।

बेसमेंट से धुआं निकलने पर पता चला

ऊपर की मंजिल पर मौजूद कर्मचारियों ने जब आग की लपटें और धुआं निकलते देख कर्मचारी घबरा गए और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि उसे बुझाना मुश्किल था। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। संयोग से बैट्रियों में धमाका नहीं हुआ, जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बेसमेंट में आग लगने से वहां खड़ी सारी ई स्कूटी जल गई हैं।

बिजली मीटर खराब था

शोरूम के मालिक आयुष ने बताया कि उनके शोरूम के बिजली के मीटर में दिक्कत चल रही थी। जिसके बारे में उन्होंने बिजली निगम को ई मेल से मीटर को ठीक करने या बदलने की सूचना भी दी थी। बुधवार को वो खुद बिजली निगम के कार्यालय में गए थे और शिकायत की थी।

गुरुग्राम में ई स्कूटी के शोरूम में बैट्रियां भी रखी थी, जो ब्लास्ट होने से बच गई।

बिजली निगम ने ठीक नहीं किया

लेकिन बिजली निगम की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। उन्होंने बताया कि 20 से 25 ई स्कूटी जलकर राख हो गई है। उन्हें काफी नुकसान हुआ है। अगर शिकायत करते ही बिजली का मीटर ठीक कर दिया जाता तो इस हादसे से बचा जा सकता था। उन्होंने उच्चाधिकारियों से जांच करने की मांग की है।

गुरुग्राम के ईवी शोरूम में लगी आग बुझाता फायर ब्रिगेड कर्मचारी।

एक घंटे में काबू पाया

फायर अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे ईवी शोरूम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद फायर की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। वहां पर काफी सारी ई स्कूटी जल गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को आगे बढ़ने से रोका और ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version