बक्सर जिले के इटाढी प्रखंड में गेहूं कटाई के दौरान बिजली आपूर्ति में कटौती की गई है। पुरुषोत्तमपुर पावर सबग्रिड से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में यह व्यवस्था लागू की गई है। कनिष्ठ विद्युत अभियंता संदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं की फसलें
.
मौसम सामान्य रहने और हवा कम चलने पर स्थानीय परिस्थिति के अनुसार बिजली दी जा सकती है। यह व्यवस्था गेहूं कटाई पूरी होने तक जारी रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सुबह 11 बजे से पहले जरूरी काम निपटाने की अपील की है।
विभाग के अनुसार क्षेत्र में खेतों की दूरी विद्युत लाइन से कम है। कई जगह तारों की ऊंचाई भी कम है। तेज हवा में कटाई के दौरान फसल में आग लगने का खतरा है। किसानों और आमजन की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उपभोक्ता किसी भी समस्या या सुझाव के लिए नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। बिजली विभाग ने किसानों से संयम बरतने और सहयोग करने की अपील की है।