रविवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन की एकेडमिक मीट आयोजित हुई। इंदौर चैप्टर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एम्स दिल्ली और इंदौर के प्रमुख रेडियोलॉजिस्ट शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्
.
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद राष्ट्रगान की धुन पर मौजूद डॉक्टरों और अतिथियों ने देशभक्ति का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पौधा भेंट किया गया।
देशभर के एक्सपर्ट्स डॉक्टर शामिल हुए इस मीट का मुख्य फोकस गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल और हेपेटोबिलियरी इमेजिंग पर रहा। विशेषज्ञों ने पेट संबंधी बीमारियों के निदान और रेडियोलॉजी की मदद से कम खर्च में इलाज की संभावनाओं पर चर्चा की गई। डॉ. गुप्ता ने बताया कि ‘बायोप्सी डायग्नोस्टिक्स’ के सहयोग से इलाज की नई तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
इससे रेडियोलॉजी क्षेत्र के विशेषज्ञों को आधुनिक शोध और तकनीकों से रूबरू होने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह मीट देश के उभरते और अनुभवी रेडियोलोजिस्ट्स के लिए ज्ञान साझा करने का महत्वपूर्ण मंच बनी। डॉ. ओपी तिवारी, डॉ. सुधीर गोखले, डॉ. आरके सोडानी, डॉ. पुष्पराज भटेले, डॉ. राजू शर्मा, डॉ. अंकुर गोयल, डॉ. नितिन कुमार, मनीष भगत, प्रेम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।