रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से लगभग 3-4 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
गिरिडीह के नगीना सिंह रोड स्थित एक घर में गुरुवार को खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। रिंकू सिन्हा के घर में हुई इस घटना में लगभग 3-4 लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
.
गैस सिलेंडर खोलकर लाइटर जलाते ही आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल गए। सकरी गली में घर होने के कारण दमकल की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जैन गैस एजेंसी पर पहुंचकर जमकर किया विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने साईंधाम मार्ग रोड स्थित जैन गैस एजेंसी पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। परिवार का आरोप था कि सिलेंडर में वॉशर नहीं लगे होने के कारण यह हादसा हुआ और एजेंसी ने सिलेंडर की उचित जांच नहीं की।
गैस एजेंसी के मालिक महेश जैन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।