Homeझारखंडगोमो स्टेशन का निरीक्षण कर पिंटु कुमार सिंह ने जताई नाराजगी, महाप्रबंधक...

गोमो स्टेशन का निरीक्षण कर पिंटु कुमार सिंह ने जताई नाराजगी, महाप्रबंधक से करेंगे शिकायत

स्टेशन परिसर में लापरवाही और निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर उठाए सवाल

धनबाद | 11 अप्रैल 2025हाजीपुर के जेड.आर.यू.सी.सी. सदस्य पिंटु कुमार सिंह ने गुरुवार को गोमो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर में कई गड़बड़ियां और लापरवाहियां सामने आईं, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि वे इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से शिकायत करेंगे।

पिंटु कुमार सिंह द्वारा जताई गई मुख्य समस्याएं:दक्षिण साइड के सर्कुलेटिंग एरिया में बंगल ईंटों का मनमाने ढंग से उपयोगहल्की बारिश में प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर जलजमाव, यात्रियों को हो रही भारी परेशानीप्लेटफॉर्म लेवलिंग का कार्य पिछले एक साल से लंबित, कार्य की गति अत्यंत धीमीप्लेटफॉर्म पर लगी टाइल्स कार्य पूरा होने से पहले ही उखड़ने लगीगिट्टी-बालू फैला होने से यात्रियों की आवाजाही में बाधागति शक्ति योजना के तहत हो रहे कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर सवालमौके पर मौजूद किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया, किसी ने फोन तक नहीं उठाया

पिंटु कुमार सिंह ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे उच्च स्तरीय अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

https://vandebharattv.com/wp-content/uploads/2025/04/VID-20250411-WA0048.mp4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version