धनबाद, 11 अप्रैल: गोविंदपुर के कंगालो मौजा में बसे 150 परिवारों ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में अपर समाहर्ता विनोद कुमार से जमीन से बेदखल होने से बचाने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले 65 वर्षों से यहां झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे हैं और सरकार की ओर से उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं भी दी गई हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक भू-माफिया उन्हें जबरन हटाने की कोशिश कर रहा है और लगातार धमकियां दे रहा है। प्रभावित परिवारों में ज्यादातर आदिवासी और पिछड़ी जातियों के लोग शामिल हैं, जो भूमिहीन और बेहद गरीब हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें पीने के पानी की टंकी, आंगनबाड़ी केंद्र, शौचालय, कुआं, चापाकल, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास और पीसीसी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं सरकार द्वारा दी गई हैं, जिससे स्पष्ट है कि यह बस्ती वर्षों से स्थापित है।
इस गंभीर मामले को सुनने के बाद अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए गोविंदपुर अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि वे पूरे मामले की जांच करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।
जनता दरबार में कोलाकुसमा कोड़ाडीह से आए एक बुजुर्ग ने भी जमीन हड़पने के प्रयास और झूठे मुकदमे की शिकायत की, जिस पर संबंधित विभाग को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
