Homeझारखंडगौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मुहिम: गुजरात के युवक...

गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मुहिम: गुजरात के युवक ने साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा शुरू की, 10 हजार KM पूरे किए – Deoghar News


अब तक ईश्वर साइकिल से 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं।

गुजरात के पंचमहाल जिले के ईश्वर राठवा ने एक अनूठी पहल की है। वे गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए देश के 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं।

.

6 महीने की छुट्टी ली

एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत ईश्वर ने इस यात्रा के लिए 6 महीने की छुट्टी ली है। उन्होंने 14 दिसंबर 2024 को गुजरात से अपनी यात्रा शुरू की। अब तक वे साइकिल से 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं।

ईश्वर बुधवार को देवघर पहुंचे और यहां द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की।

नेपाल के लिए हुए रवाना

ईश्वर ने अब तक 10 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए हैं। बुधवार को वे देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की। देवघर में पूजन के बाद वे अपनी साइकिल यात्रा पर नेपाल स्थित पशुपतिनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version